Menu

Follow us for Latest Update

मोह, लोभ, ईर्ष्या, क्रोध, आलस्य, टुच्चापन, भय, उतावलापन, शोषण, मृगतृष्णा, अक्षम्य, अपराध, छल, मोक्ष क्या है ?

ये जो कुल्फी खाते हुए
एक हथेली कुल्फी के नीचे लगाये रहते हो ना

 इसे  कहते  है  "मोह" ।
😂😂😜😜😜
_________________________________
और कुल्फी खतम होने के बाद भी जो डण्डी चाटते ही रहते हैं

इसे  कहते  है  "लोभ"।
🙏😀🙏
_____________________________________
और डण्डी फेंकने के बाद , सामने वाले की कुल्फी देखकर सोचना कि उसकी खत्म क्यों नहीं हुई,

इसे  कहते  है  "ईर्ष्या" । 
☺☺
___________________________________
और कुल्फी खतम होने से पहले डन्डी से नीचे गिर जाये और केवल डण्डी हाथ मे रह जाये तब तुम्हारे मन में जो आता है....                             
😁  इसे कहते  है  "क्रोध" । 
😳
________________________________
ये जो नींद पूरी होने के बाद भी 3 घंटे तक बिस्तर पर मगरमच्छ की तरह पड़े रहते हो ना !
 
इसे  कहते  है  "आलस्य" । 😂😂
________________________________
ये रेस्टोरेंट में खाने के बाद जो कनस्तर भरके सौंफ और मिश्री का बुक्का मारते हो ना !!

इसे  कहते  है  "टुच्चापन" । 😂😝😜
________________________________
ये जो ताला लगाने के बाद उसे पकड़ कर खींचते हो ना !!

इसे  कहते  है  "भय" । 😜😝😂
________________________________
ये जो तुम WhatsApp पर मैसेज़ भेजने के बाद
बार बार दो नीली धारियाँ चेक
करते हो ना !

इसे  कहते  है  "उतावलापन"। 😂😂
_______________________________
वो जो तुम गोलगप्पे वाले से कभी मिर्च वाला 🙄 कभी सूखा 😬 कभी दही वाला 😑 कभी मीठी चटनी 🙁वाला माँगते वक़्त उसे "भैया" बोलती हो ना..

इसे  कहते  है  "शोषण" । 😂😂
_________________________________
फ्रूटी खत्म होने के बाद ये जो आप स्ट्रा से सुड़प-सुड़प करके आखिरी बून्द तक पीने की कोशिश करते हो न....

इसे  कहते   है  "मृगतृष्णा" ।  😜😜
_________________________________
ये जो तुम लोग केले 🍌 खरीदते वक्त, अंगूर 🍇 क्या भाव दिये ? बोल के 5-7 अंगूर खा जाते हो ना

इसे कहते  है "अक्षम्य अपराध"। 😂😂😜😜😜😜
________________________________
ये जो तुम.. भंडारे में बैठकर..

खाते हुए.. रायते वाले को आता देखकर..
जल्दी से.. रायता पी लेते हो....!!

इसे  कहते   है  "छल" ।
 😂😂 ji
___________________________________
और इस पोस्ट को पढ़कर जो हँसी आती है  

उसे  कहते  है "मोक्ष" ।

💐 ज़िन्दगी के सभी रंगों में रंगे रहे, और आपको जैसा जैसा करने में परमानंद की प्राप्ति हो , वैसा वैसा ही करते रहिए ! आपकी जीवन जीने की कला के लिए हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🤨

LIC

ऐसा कहा जाता है कि पहला प्यार कभी नहीं भूलता और हर दिन यह विचार दिमाग में आता है कि, वह कहां होगी, कैसी होगी और क्या कर रही होगी....

एक बार घर पर,मेरा मोबाइल फोन बजा....
देखा तो एक अज्ञात नंबर था
 
मैंने फोन उठाया.....
सामने से एक मधुर आवाज आई:- क्या मैं आप से बात कर सकती हूं..

आवाज थोड़ी जानी-पहचानी सी लगी....
मैंने कहा:-
हां बोलो,मैं बोल रहा हूं,तुम कौन...

उसने कहा:- पहचानो,मेरा रोल नंबर 69 था... 

रोल नंबर 69...
मुझे एक लड़की,पूनम की याद दिलाई,जो स्कूल में मेरी एक सहपाठी थी,जिसने स्कूल के समय में कई प्रयासों के बावजूद मुझे महत्व नहीं दिया था.... 

तुरंत ही मैं घर के बाहर पहुंचा,दिल की धड़कन बढ़ गई, सांस भी रुक गई क्या करुं,समझ नहीं आ रहा था कि, कैसे बात करूं...

वह फिर बोली:- तुम कहां हो...
मैंने तुम्हें कितने सालों से नहीं देखा,मेरे पास तुम्हारा नंबर भी नहीं था,कल ही किसी ओर से मिला था,उससे तुम्हारा नंबर लिया और तुम्हें फोन किया.... 

अचानक उसने एक और बड़ा बम गिराया:-
मैं तुमसे मिलना चाहती हूं,कब समय है तुम्हारे पास...

मैंने तुरंत जवाब दिया:- रविवार को फ्री हूं....मिलते हैं...

उसने पूछा:- कहां मिलना है...

फिर उन्होंने शहर के सबसे अच्छे होटलों में से एक का नाम लिया और रविवार को शाम 5 बजे वहां मिलने का फैसला किया.... 

रविवार को अभी भी तीन दिन बाकी थे..... 

मैं एक नया मोदी जैकेट लाया,फेशियल के लिए सैलून गया,बाल डाई किए,एक नया इत्र लाया,आखिरकार मैं अपनी "उससे" मिलने जा रहा था.... 

यह सब देखकर पत्नी ने पूछा:-
क्या बात है,क्या तैयारी चल रही है...बड़े सज संवर रहे हो...

रविवार को एक कस्टमर के साथ मीटिंग है, बहाना बना दिया

पत्नी बेचारी....भोली भाली,वह मान गई...

फिर नए जूते,काला चश्मा भी खरीदा.... 

आखिरकार रविवार आ गया.... टैक्सी दरवाजे पर खड़ी थी,पत्नी समझ गयी कि मैं एक बड़ी बैठक में जा रहा हूं..... 

टैक्सी होटल के दरवाजे के सामने पहुंची,सामने वह गुलाब के फूल के साथ खड़ी,मेरा इंतजार कर रही थी..... 

दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और होटल में प्रवेश किया.... 
व्यंजनों का आदेश दिया,बहुत सारी बातें की और खाना समाप्त किया.. 
फिर मैंने अपने डेबिट कार्ड से भुगतान किया,जिससे मेरा बैंक अकाउंट,लगभग खाली हो गया... 

फिर अचानक ही उसने कहा:-
मुझे तुमसे एक काम है मुझे आशा है कि तुम मना नहीं करोगे.... 
मैंने कहा:- तुम्हारे लिए तो मेरी जान भी हाजिर है, बोलो क्या करना है ।

तुरंत उसने अपना बैग खोला और कुछ कागजात निकालते हुए कहा:-
मैं एलआईसी एजेंट हूं और मुझे इस महीने का लक्ष्य पूरा करना है....
तो कृपया आप एक पॉलिसी ले लें....
मैंने भोजन करते समय आपकी सारी जानकारी ले ली है, फॉर्म बाद में भर लुंगी बस तुम यहां "हस्ताक्षर" कर दो..... 

मेरे पास हस्ताक्षर करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था... 
अब मुझे इसकी किश्तों का भुगतान भी करना होगा, यह सोचकर ही बहुत तेज सिरदर्द होने लगा और अब हर किश्त इस घटना की याद को ताजा कर देगी.... 

तो इस तरह अचानक किसी से मिलने से पहले यह जानना बहुत ज़रूरी है कि वह आपसे क्यों मिलना चाहती है....

एलआईसी - स्कूल के साथ भी स्कूल के बाद भी...!!
😄😄😄😄😄😄😄😄

अब कुकर बनाने वालों के सामने एक नई समस्या आ गई है ।

महिलाओं की डिमांड है, कुकर ऐसा होना चाहिए जो सीटी के साथ-साथ नंबर भी बोले - १....२....३....
क्योंकि....व्हाट्सएप, फेसबुक आदि के चक्कर में ध्यान नहीं रहता कितनी सीटी बजी !
🤔😅😂🤣

लिस्ट जारी कर दी गयी है कि को खानदानी रईस है और किसकी दौलत नई नई है ।। कॉपी

अब और दिमाग का दही न किया जाए

📍जो खानदानी रईस हैं वो चाय में डुबो कर खाते हैं बिस्किट...
तुम्हारी ग्रीन टी बता रही है तुम्हारी तोंद ये नई नई है..

📍जो खानदानी रईस है वो खाते है चटनी रोटी
तुम्हारा मलाई टिक्का बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है

📍जो खानदानी रईस है वो, साथ रखते है खैनी चूना 
तुम्हारा रजनीगंधा बता रहा है तुम्‍हारी दौलत नई-नई है

📍जो खानदानी रईस हैं, वो OPPO-VIVO से काम चला लेते हैं.
तुम्हारा Apple-iPhone बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है..😐😂

📍जो खानदानी रईस हैं, वो चलते हैं बस और रेल से ।
तुम्हारा एयर TAG बता रहा तुम्हारी दौलत नई-नई है ।।
😂😂

📍जो खानदानी रईस हैं ,वो रखते हैं एकड़ों में भूमि, ❤️
तुम्हारे प्लॉट का टुकड़ा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है ...🤣🤣🤣

📍जो ख़ानदानी रईस हैं वो पीते हैं बीड़ी...
ये सिगरेट की डब्बी बता रही तुम्हारी दौलत नई नई है। 😎

📍जो खानदानी रईस है वो चलाते है activa, splender  
तुम्हारी Bullet बता रही है तुम्हारी शादी नयी-नयी है ...🤣🤣🤣

📍जो खानदानी रईस हैं वो आज भी घर में एक कट्टा और पिस्टल अपने रूम में बेड के नीचे रखते हैं।
तुम्हारा नया लाइसेंसी हथियार बता रहा है कि तुम्हारी दौलत नई नई है। 🙂

📍जो खानदानी रईस हैं, वो अपने गर्दन की चेन ढक कर रखते हैं,
तुम्हारी शर्ट के ऊपर लटकती चेन बता रही है, तुम्हारी दौलत नई-नई है ..

📍जो खानदानी रईस है वो रिचार्ज करते हैं 28 दिन का,
1 साल का रिचार्ज पैक बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई - नई है।
                            😂😂😂

📍जो खानदानी रईस हैं, वो डलवाते हैं पेट्रोल थोड़ा- थोड़ा😍
 फुल टंकी तुम्हारी बता रही है, दौलत तुम्हारी नई-नई है😋

📍जो खानदानी रईस होते हैं ,वो खाते हैं तहरी।
तुम्हारी ब्रियानी बता रही है कि यह दौलत नई नई है।😎😎😎

📍जो खानदानी रईस हैं वो जाते हैं भोर में लोटा लेकर
तुम्हारी कमोड बता रही है तुम्हारी दौलत नई नई है ।।

📍जो खानदानी रईस हैं वो पीते हैं देसी ठर्रा 
तुम्हारी व्हिस्की बता रही है तुम्हारी दौलत नई नई है

मैंने कहा : भगवन, मेरा बचपन लौटा दो.☺

भगवन बोले : फिर से English, Maths, Algebra, Chemistry, Trigonometry, Geography, Biology, Calculus, History, Civics, Laws पढ़ोगे ?🤨

मैंने कहा : रहने दीजिए भगवन... वैसे मेरा ठीक ही चल रहा है ! 😏😏

एक नवयुवती छज्जे पर बैठी है ।।🧎‍♀️

केश खुले हुए हैं और चेहरे को देखकर लगता है की वह उदास है। उसकी मुख मुद्रा देखकर लग रहा है कि जैसे वह छत से कूदकर आत्महत्या करने वाली है .!!!

🤔

विभिन्न कवियों से अगर इस पर लिखने को कहा जाता तो वो कैसे लिखते ..... 👇

😀

*मैथिली शरण गुप्त -

अट्टालिका पर एक रमणी अनमनी सी है अहो !
किस वेदना के भार से संतप्त हो देवी कहो ? 
धीरज धरो संसार में, किसके नहीं है दुर्दिन फिरे
हे राम! रक्षा कीजिए, अबला न भूतल पर गिरे।😀

*काका हाथरसी -

गोरी बैठी छत पर, कूदन को तैयार 
नीचे पक्का फर्श है, भली करे करतार 
भली करे करतार, न दे दे कोई धक्का 
ऊपर मोटी नार, नीचे पतरे कक्का 
कह काका कविराय, अरी मत आगे बढ़ना 
उधर कूदना , मेरे ऊपर मत गिर पड़ना।😊

*गुलजार -

वो बरसों पुरानी ईमारत 
शायद 
आज कुछ गुफ्तगू करना चाहती थी 
कई सदियों से 
उसकी छत से कोई कूदा नहीं था।
और आज 
उस 
तंग हालात 
परेशां
स्याह आँखों वाली 
उस लड़की ने 
ईमारत के सफ़े 
जैसे खोल ही दिए
आज फिर कुछ बात होगी 
सुना है ईमारत खुश बहुत है...😀

*हरिवंश राय बच्चन -

किस उलझन से क्षुब्ध आज 
निश्चय यह तुमने कर डाला
घर चौखट को छोड़ त्याग
चढ़ बैठी तुम चौथा माला
अभी समय है, जीवन सुरभित
पान करो इस का बाला
ऐसे कूद के मरने पर तो
नहीं मिलेगी मधुशाला 😊

*प्रसून जोशी -

जिंदगी को तोड़ कर 
मरोड़ कर 
गुल्लकों को फोड़ कर 
क्या हुआ जो जा रही हो 
सोहबतों को छोड़ कर 😄

*रहीम -

रहिमन कभउँ न फांदिये, छत ऊपर दीवार 
हल छूटे जो जन गिरि, फूटै और कपार 😀

*तुलसी -

छत चढ़ नारी उदासी कोप व्रत धारी 
कूद ना जा री दुखीयारी 
सैन्य समेत अबहिन आवत होइहैं रघुरारी 😟

*कबीर -

कबीरा देखि दुःख आपने, कूदिंह छत से नार 
तापे संकट ना कटे , खुले नरक का द्वार'' 😃

*श्याम नारायण पांडे - 

ओ घमंड मंडिनी, अखंड खंड मंडिनी 
वीरता विमंडिनी, प्रचंड चंड चंडिनी 
सिंहनी की ठान से, आन बान शान से 
मान से, गुमान से, तुम गिरो मकान से 
तुम डगर डगर गिरो, तुम नगर नगर गिरो
तुम गिरो अगर गिरो, शत्रु पर मगर गिरो।😃

*गोपाल दास नीरज -

हो न उदास रूपसी, तू मुस्काती जा
मौत में भी जिन्दगी के कुछ फूल खिलाती जा
जाना तो हर एक को है, एक दिन जहान से
जाते जाते मेरा, एक गीत गुनगुनाती जा 😀

*राम कुमार वर्मा -

हे सुन्दरी तुम मृत्यु की यूँ बाट मत जोहो।
जानता हूँ इस जगत का
खो चुकि हो चाव अब तुम
और चढ़ के छत पे भरसक
खा चुकि हो ताव अब तुम
उसके उर के भार को समझो।
जीवन के उपहार को तुम ज़ाया ना खोहो,
हे सुन्दरी तुम मृत्यु की यूँ बाँट मत जोहो।😀

*हनी सिंह -

कूद जा डार्लिंग क्या रखा है 
जिंजर चाय बनाने में 
यो यो की तो सीडी बज री 
डिस्को में हरयाणे में 
रोना धोना बंद कर
कर ले डांस हनी के गाने में 
रॉक एंड रोल करेंगे कुड़िये 
फार्म हाउस के तहखाने में..

☺️😄

5 मिनट के बाद वो उठी और बोली --
चलो बाल तो सूख गए अब चल के नाश्ता कर लेती हूं..

🙏 *हिन्दी प्रेमियों के लिए🌷* 

【ऐसा आनंद किसी दूसरी भाषा में संभवत : कम होगा 😊】

विवाहित पुरुषो के लिए 6 दिवसीय समर कैंप 5 जून से ।।

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 💐
( सांयकालीन कक्षायें)

पाठ्यक्रम -1...
बर्फ की ट्रे कैसे भरे ? फ्रिज में वापस रखने से पहले पानी की बोतल क्यों भरे ?
---स्लाइड द्वारा प्रदर्शन --- 

पाठ्यक्रम-2....
धुलने वाले और प्रेस वाले कपड़ो में अंतर करना सीखे।
---चित्रों और ग्राफ़िक्स द्वारा व्याख्या---

पाठ्यक्रम-3... 
वस्तुओ को कैसे ढूँढे?...
बिना चिल्लाचोट के घर के सामान खोजने के तरीके.  

पाठ्यक्रम-4...
जिंदगी को जीना सीखे:- पत्नी और माँ में मूलभूत अंतर  
---भुक्तभोगियों द्वारा व्याख्यान---

पाठ्यक्रम-5...
पत्नी की शॉपिंग के उम्दा साथी कैसे बने?  
---तनाव मुक्ति व शांति के लिये ध्यान--- 

पाठ्यक्रम-6..
--पत्नी का जन्मदिन, विवाह की वर्षगाँठ,अन्य जरूरी तारीखे याद कैसे रखे ?
गड़े मुर्दे, भूले-बिसरे वायदे याद करने की विधि का जोरदार प्रदर्शन. 
अस्पताल में भर्ती पतियों के अनुभवों का सीधा प्रसारण---

हमारी कोई शाखा नहीं है-----,पाठ्यक्रम खुले सभास्थल में होगा----,समर कैंप करते हुए पकड़े जाने पर हमारी कोई जवाबदारी नहीं होगी। प्रतिभागी अपने जोखिम पर कैंप में आये.....!

मीना जी की दीवार से चोरी

मोह, लोभ, ईर्ष्या, क्रोध, आलस्य, टुच्चापन, भय, उतावलापन, शोषण, मृगतृष्णा, अक्षम्य, अपराध, छल, मोक्ष क्या है ?

ये जो कुल्फी खाते हुए एक हथेली कुल्फी के नीचे लगाये रहते हो ना  इसे  कहते  है  "मोह" । 😂😂😜😜😜 ________________________________...

Popular posts